PM Narendra Modi Review: A balanced biopic will engage you, irrespective of your personal views, whereas a story that worships the protagonist and whitewashes controversies is something that you will lap up if you are a believer, and dismiss if you aren’t. This one falls in the latter category.
Though the release of this film was held back by the Election Commission till the elections were over, the timing is still apt since it coincides with a thumping victory for the PM. However, that may be the only saving grace. You can overlook the tone of excessive reverence, as long as you unearth some unknown facets of his personality and life beyond what’s already documented. However, that’s not the case here, as it was in ‘Thackeray’ (starring Nawazuddin Siddiqui), which was relatively nuanced and objective.
Barring the mother-son bond that’s beautifully portrayed by Zarina Wahab and Vivek, nothing really tugs at your heartstrings. A little more emphasis on the chapter that recounts Modi’s self-discovery would have added substance to the storyline.
Be it the Gujarat riots or other controversies that are conveniently blamed on a third party and the fourth pillar (‘corrupt conniving businessman and bikau journalists’), the story reiterates what has already been told and barely scratches the surface. This leaves no room for counterargument, dialogue or debate, which, ideally a film of this nature should encourage. What you get instead is a one-sided costume drama that comes closer to propaganda than to a biography. Even the background score is embarrassingly manipulative.
Vivek has always been a promising actor and he doesn’t simply mimic Modi, which works. He gets the mannerisms, accent and tone right and thankfully doesn’t overdo it.
Whether you believe or don’t believe in the political philosophy of Narendra Modi is secondary, as a film, this one is too lopsided for you to appreciate. It leaves a lot unanswered. While it firmly believes ‘Modi ek insaan nahi, soch hai’, we wish the script was as thoughtful.
जीतने का मजा तब आता है, जब सब आपके हारने की उम्मीद करते हैं! फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का यह डायलॉग इस फिल्म की पूरी कहानी कह देता है। दो महीने से भी कम टाइम में तैयार हुई यह फिल्म रिलीज तो 11 अप्रैल को होनी थी, लेकिन विपक्षी पार्टियों के विरोध के चलते चुनाव आयोग ने आचार संहिता के दौरान इसकी रिलीज पर रोक लगा दी थी। आखिरकार अब यह फिल्म रिलीज हो रही है। लोकसभा चुनाव में मोदी की बंपर जीत 23 मई को हुई है, लेकिन फिल्म के निर्माताओं ने पहले से ही अपनी फिल्म के पोस्टरों पर पीएम नरेंद्र मोदी की वापसी की भविष्यवाणी कर दी थी।कहानी: नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी कहती इस फिल्म की कहानी की शुरुआत 2013 की बीजेपी की उस बैठक से होती है, जिसमें नरेंद्र मोदी (विवेक ओबेरॉय) को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया जाता है। उसके बाद फिल्म फ्लैशबैक में चली जाती है, जब मोदी रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे। मोदी के पिता चाय की दुकान करते थे, तो मां घरों में बर्तन मांजती थीं। थोड़ा बड़ा होने पर नरेंद्र ने अपने घरवालों से संन्यासी बनने की इजाजत मांगी, तो घरवालों ने उन्हें शादी के बंधन में बांधने की सोची, लेकिन नरेंद्र ने शादी से पहले ही घर छोड़ दिया। हिमालय की चोटियों में अपने जीवन का उद्देश्य तलाशने के बाद नरेंद्र ने बतौर आरएसएस वर्कर गुजरात वापसी की और उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।
रिव्यू: मोदी ने किस तरह गुजरात के सीएम से लेकर भारत के पीएम तक की गद्दी हासिल की? यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाना होगा। खासकर फिल्म में मोदी से जुड़े चाय बेचने वाला, शादी, गुजरात दंगे और उनकी जिंदगी से जुड़े तमाम दूसरे सवालों का जवाब देने की कोशिश की गई है। वहीं फिल्म मोदी की जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं से भी रूबरू कराती है। फिल्म को सत्य घटनाओं से प्रेरित बताया गया है, लेकिन विवादों से बचने के लिए शुरुआत में लंबा-चौड़ा डिस्क्लेमर दिया गया है।फिल्म की कहानी इसके क्रिएटिव प्रड्यूसर संदीप सिंह ने लिखी है, तो स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स राइटिंग में विवेक ओबेरॉय को भी क्रेडिट मिला है। महज सवा दो घंटे में मोदी की कहानी को सधे हुए अंदाज में समेटा गया है। फर्स्ट हाफ में फिल्म की कहानी मोदी के बचपन से लेकर गुजरात दंगों तक जाती है, तो सेकंड हाफ में उनके भारत के प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया गया है। फिल्म के कुछेक डॉक्युमेंट्री जैसे सीन्स को छोड़ दें, तो पूरी फिल्म आपको बांधकर रखती है। 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत जैसी बायॉग्रफी फिल्में बना चुके डायरेक्टर उमंग कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बढ़िया फिल्म बनाई है। वहीं विवेक ओबेरॉय ने भी मोदी के रोल में अच्छी ऐक्टिंग की है। अल सुबह 2 बजे उठकर प्रोस्थेटिक मेकअप कराने वाले विवेक काफी हद तक मोदी का लुक अपनाने में कामयाब हुए हैं, तो उन्होंने मोदी की आवाज भी कॉपी करने की पूरी कोशिश की है। वहीं अमित शाह के रोल में मनोज जोशी भी जंचे हैं। फिल्म के डायलॉग जोरदार हैं, तो स्क्रीनप्ले और स्क्रिप्ट भी कसी हुई है। फिल्म की लोकेशंस खूबसूरत बन पड़ी हैं। खासकर हिमालय में फिल्माए गए सींस की सिनेमैटॉग्राफी जबर्दस्त है। फिल्म का संगीत कहानी को गति देता है, तो बैकग्राउंड स्कोर भी अच्छा है।
PM Narendra ModiStory: Chaiwala, sanyasi, RSS pracharak, deshbhakt... the film chronicles Narendra Modi’s life and events leading up to his swearing-in ceremony as the Prime Minister of India in 2014. Vivek Anand Oberoi essays the role of PM Modi.
Comments
Post a Comment