: Unable to bear the pangs of hunger, a young Jaswant Singh Rawat (Avinash Dhyani), helming from a remote hamlet situated in the northern part of the country, joins the Indian Army to serve his nation. But, just days after the completion of his training period, he is deployed to the war-torn region of Arunachal Pradesh. The story is about how one soldier braves extreme weather conditions and fights against all odds to protect Indian borders from its international enemies.
The director and protagonist of the film – Avinash Dhyani – has successfully managed to capture the essence of North-East India, especially the mountainous regions of Arunachal Pradesh. If it were not for the post credits, it would have been hard to tell that this period drama was actually shot in the hilly areas of Uttarakhand and not the North-East.
‘72 Hours: Martyr Who Never Died’ starts off on a high note, but gradually becomes one long dialogue about a soldier and his determination to protect the Indian state from being taken over by the Chinese military. Time and again, Rifleman Jaswant’s superiors commend him for his fearlessness, but the makers fail to show what has inspired such a following for the soldier. Jaswant Singh is still worshipped in Arunachal Pradesh and has a temple erected in his honour, too. So, the intent behind making this movie is noble, but the execution needed more work. For example, there are too many random cuts in the movie and the fight scenes don’t always look authentic. The love story between Noora (Yeshi Dema) and the soldier is never given a chance to blossom, either.
At a time when India shares a strained relationship with its immediate neighbours, ‘72 Hours: Martyr Who Never Died’ comes across as relevant story that is killed by mediocre execution.
अविनाश ध्यानी की फिल्म '72 आर्स मार्टियार हू नेवर डाइड' में सूत्रधार का एक डायलॉग है, 'तुम्हारे आने वाले कल के लिए उन्होंने अपना आज कुर्बान कर दिया'। फिल्म का ये एक संवाद पूरी कहानी का मर्म समझाने के लिए काफी है। फिल्म गढ़वाल राइफल के जांबाज शहीद राइफल मैन जसवंत सिंह रावत की बायॉपिक है, जिसने 1962 में भारत-चीन की जंग के दौरान 72 घंटे तक अकेले लड़कर अपने प्राणों की आहुति दे दी, मगर अपनी धरती का एक इंच भी चीनियों के हाथ नहीं लगने दिया। रिपब्लिक मंथ होने के कारण अब तक आई हुई देशभक्ति पर आधारित फिल्मों के कारण देशप्रेम का माहौल बना हुआ है और ऐसे में '72 आर्स', 'उरी' के बाद इस श्रृंखला में एक अच्छी कोशिश है।
वह अपनी पोस्ट पर डटे रहने का फैसला करता है और उस फैसले पर टिके रहने के लिए उसे अपनी जान की बाजी लगानी पड़ती है। इस जंग में अकेले रह जाने पर उसका साथ देने नूरा आती है, मगर उसे भी शहीद होना पड़ता है। इसके बावजूद वह हार नहीं मानता और लगातार 72 घंटों तक पोस्ट पर डटे रहकर 300 से भी ज्यादा चीनियों का खात्मा करता है।
फिल्म के निर्देशक अविनाश ध्यानी ने फिल्म में निर्देशक-ऐक्टर की दोहरी भूमिका निभाई है। यह एक अच्छी नियत से बनाई हुई फिल्म है, मगर कमजोर स्क्रीनप्ले के कारण फिल्म कहीं-कहीं पर लड़खड़ा जाती है। अविनाश ने सीमा पर लड़ रहे गढ़वाल राइफल के जवानों के जरिए जांबाजी की भावना को उकेरने की पूरी कोशिश की है, मगर सेकंड हाफ में जसवंत सिंह के वनमैन आर्मी की स्टोरी लाइन के कारण युद्ध के दृश्यों में दोहराव नजर आता है। प्री क्लाइमेक्स में नूरा-जसवंत का लव ट्रैक राहत देता है, मगर रियलिस्ट नहीं लगता।
अभिनेता के रूप में अविनाश ने अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है। नूरा के रूप में येशी देमा खूबसूरत लगी हैं। सपोर्टिंग कास्ट में शिशिर शर्मा, मुकेश तिवारी, प्रशील रावत और वीरेंद्र सक्सेना अच्छे रहे हैं।
फिल्म का संगीत औसत है।
Comments
Post a Comment