Street Dancer 3D Story: Arch rivals Inayat (Shraddha Kapoor) and Sahej (Varun Dhawan) are the captains of two powerhouse dance teams – Rule Breakers and Street Dancers, respectively. In order to prove their supremacy over one another, both the gangs lock horns in a top-notch dance competition. But, their individual outlook towards life undergoes a drastic change as they tread along.
Street Dancer 3D Review: Adorably pompous by nature, Inayat knows she’s got them both – killer looks and impressive dance moves to ‘kuch alag karne ka’ – and has no qualms about using these innate weapons to rub her age-old foe up the wrong way; the ultimate softie and cut-throat competitor, Sahej. Although they have a respectable fan-base on the streets of London, the duo, not-so-secretly, has always wanted to beat each other in the art-form they are truly passionate about – dancing. What starts off as a harmless tiff between two opponents, takes the form of something bigger than themselves, as the story progresses towards one of the grandest dance challenges in the world. Essentially a dance flick, ‘Street Dancer 3D’ also encapsulates the moral growth of a pack of skilled dancers – both on stage and the bigger theatrics that is life.
The opulent and equally impressive entries of the lead pair – Shraddha Kapoor and Varun Dhawan – has Remo D’Souza’s signature style imprinted all over it. In his third dance-based film, the choreographer-turned-writer/director has upped his game in terms of the presentation of various dance forms – Jazz, Contemporary, Afro, Krump, Locking and Popping, Animation Tutting, Urban and Slow Mo. – and has even aptly managed to rope in some very polished performers from the world over. In fact, with her top knot, big hair, profusion of sass and impeccable dancing, Nora Fatehi as Mia turns out to be quite the revelation and reveals the charm of a glam diva. Other than Shradhha and Varun’s personable representation of desi-at-heart NRIs, the duo has worked relentlessly hard on their postures and overall dance movements, and it shows on screen despite them being surrounded by a surplus of supremely talented professional dancers. Shraddha’s borderline arrogant Inayat complements Varun’s sentimental Sahej. The VFX, too, proves to be an added advantage as Remo has used the power of technology to keep things visually exciting for the audience at all times.
Dancers-turned-actors Dharmesh Yelande, Punit Pathak, Salman Yusuff Khan and Raghav Juyal have played their respective parts competently and Prabhudeva’s act as this silent former performer-restaurateur is a surprise package. His revamped version of ‘Muqabla’ stirs old memories and it is a moment to watch out for.
However, what doesn’t favour the narrative is the length; it should have been trimmed down by a good 20 minutes. Yes, dance rightly takes the centre stage in ‘Street Dancer 3D’ but it is almost impossible to overlook the haphazard writing; for one, the film starts with one underlying theme and wraps up with completely another, thus, leaving the viewers perplexed in the first half and disappointed in the second. True, it is a performance-oriented film but if a plethora number of songs, dance sequences and battlefield banters are thrown in after every five to seven minutes, then it could get distracting even for a die-hard fan of this genre. Also, this movie caters to the taste of a certain section of the audience – the usual dance lovers, and the ones who love to watch glamorous sets in Bollywood films.
‘Street Dancer 3D’ does have a strong message to send across to its audience – that of love in the face of adversity, compassion towards those we know and those we don’t, and stresses upon the importance of friendship over personal gains – but fails to stitch it together with an organised cinematic fabric. If not for the story, watch it for the love of dance. And, get ready to groove and move!
कलाकार- वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, प्रभुदेवा, पुनीत पाठक,
सलमान युसुफ, धर्मेश
जैसे ही प्रभुदेवा डांस फ्लोर पर आकर "मुकाबला" पर डांस करना शुरु करते
हैं, आप उनकी स्टाइल और कोरियोग्राफी में खो जाते हैं। 1994 में आया यह
गाना आज भी उतना ही उत्साहित करता है। कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म का
बेस्ट पार्ट है।
कोई दो राय नहीं कि इस स्तर की डांस कोरियोग्राफी किसी बॉलीवुड फिल्म में
नहीं देखी गई होगी। लेकिन इसके अलावा, कहानी से लेकर अभिनय तक, फिल्म हर
पक्ष में कमज़ोर है। कहानी में गाने और डांस मुकाबले के साथ साथ इतने
मुद्दे, इतने ट्विस्ट देने की कोशिश की गई है कि एक समय के बाद यह बेहद
उबाऊ हो जाता है। गंभीर सामाजिक मुद्दों के साथ डांस ट्रैक बिल्कुल मेल
नहीं खाता और दो अलग- अलग फिल्मों की तरह लगता है।
फिल्म की कहानी
लंदन में रह रहे सहज (वरूण धवन) और इनायत (श्रद्धा कपूर) की अपनी अलग अलग
डांस ग्रूप है- रूल ब्रेकर्स और स्ट्रीट डांसर्स। जहां इनायत की टीम रूल
ब्रेकर्स में सभी पाकिस्तानी हैं, वहीं सहज की टीम है हिंदुस्तानियों की।
जाहिर है दोनों टीम के बीच बिल्कुल नहीं बनती और समय समय पर इनके बीच डांस
मुकाबला चलता रहता है। दोनों एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश में लगे
रहते हैं। ऐसे में उन्हें पता चलता है कि लंदन में एक डांस कंपिटिशन होने
वाला है, जहां दुनिया भर से सर्वश्रेष्ठ डांस टीम हिस्सा लेने वाली है।
लेकिन डांस मुकाबले के साथ साथ उनकी निजी ज़िंदगी में भी चीजें बदलती जा
रही थीं। इनायत को लंदन में रह रहे भारतीय- पाकिस्तानी अप्रवासियों के बारे
में जानकारी लगती है, जो किसी तरह वहां अपना गुजर बरस कर रहे हैं, लेकिन
वापस अपने देश नहीं जा पा रहे। जिसके बाद इनायत का उद्देश्य मुकाबला जीतकर
उन लोगों की मदद करना हो जाता है। इधर टीम के बाकी सदस्यों को भी अहसास
होता है कि डांस एक दूसरे को नीचा दिखाने की बजाए, कुछ बेहतर करने के लिए,
समाज में कुछ बदलाव लाने के लिए भी किया जा सकता है। लेकिन क्या मुकाबले
में सहज इन्हें जीतने देगा? इसी के इर्द गिर्द पूरी कहानी घूमती है।
अभिनय
सहज और इनायत के किरदार में वरूण धवन- श्रद्धा कपूर अच्छे लगे हैं। डांस
मुकाबले में दोनों कलाकारों की मेहनत साफ दिखती है, हालांकि इमोशनल सीन्स
में दोनों काफी कमजोर दिखे हैं। नोरा फतेही ने इस फिल्म में सरप्राइज दिया
है। ना सिर्फ डांस बल्कि अपने संवादों में भी नोरा बेहतर दिखी हैं।
प्रभुदेवा ने सीटी बजाने के कई मौके दिये हैं, उनका डांस एक दृश्य को अलग
ही ऊंचाई पर ले जाता है। वहीं, अपारशक्ति खुराना ने अपनी छोटी सी भूमिका
पूरी सच्चाई के साथ निभाई है। डांसर्स से एक्टर्स बने पुनीत पाठक, धर्मेश,
सलमान युसुफ, राघव आदि ने सराहनीय काम किया है। क्लाईमैक्स डांस मुकाबले
में ये खूब चमके हैं।
निर्देशन
एबीसीडी और एबीसीडी 2 के बाद इस डांस फिल्म को एक अलग स्तर पर ले जाने में
रेमो डिसूजा ने कोई कसर नहीं छोड़ा। अपनी ओपनिंग सीन के साथ ही फिल्म यह
जाहिर कर देती है कि यहां आपको क्या मिलने वाला है। जैसे ही मुकाबला बढ़ता
जाता है, डांस का स्तर भी ऊंचा और ऊंचा होता जाता है। हर तरह की डांस form
को फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है। भांगड़ा से लेकर लॉकिंग पॉपिंग,
स्लो मोशन तक। कोरियोग्राफी में रेमो की कोई बराबरी नहीं, लेकिन जहां बात
कहानी में इमोशन की आती है.. फिल्म औसत हो जाती है।
संगीत
फिल्म में संगीत दिया है सचिन- जिगर, तनिष्क बागची, बादशाह और गुरु रंधावा
ने.. जो कि काफी औसत है। हालांकि सभी गानों की कोरियोग्राफी इतनी जबरदस्त
है कि आपका ध्यान उधर ही लगा रह जाता है। प्रभुदेवा पर फिल्माया "मुकाबला"
गाना देखना जबरदस्त रहा।
देंखे या ना देंखे
बड़े पर्दे पर जबरदस्त डांस बैटल (battle) का मजा लेना चाहते हैं, तो
स्ट्रीट डांसर जरूर देंखे। रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी यह एक वादा
पूरा करती है, वह है जबरदस्त डांस का। इसके अलावा कहानी से लेकर अभिनय तक
फिल्म औसत है। फिल्मीबीट की ओर से 'स्ट्रीट डांसर' को 2.5 स्टार।
Comments
Post a Comment